टाइगर श्रॉफ के बाघी सीरीज के 4 नंबर की मूवी रिलीज़ होने वाली है, इस मूवी में संजय दत्त Villain के रूप में दिखाई देने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ Baaghi 4 फिल्म में लीड रोले में हैं, अभी तक फिल्म के हीरोइन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बोहत जल्दी अपडेट मिल जायेगा फिल्म के कास्ट में बारेमे।
HIGHLIGHTS
- फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
- शूटिंग 18 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है।
- संजय दत्त ने खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई है।
- टैगलाइन: “हर आशिक खलनायक होता है।”
Baaghi 4 फ़ास्ट पोस्टर लुक डिटेल्स
टाइगर श्रॉफ की यह बाघी का 4 मूवी होने वाला है फिल्म के फर्स्ट लुक में दिख रहा है की फिल्म पहले जैसा ही बने वाला है क्यों की फिल्म के पोस्टर में लिखा हुआ है की ‘Every Aashiq Is a Villain’ ऐसा लिखा हुआ पोस्टर में दिख रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त भी विलन के रूप में दिखने वाले है। इस पोस्टर में संजय दत्त एक लड़की को बाँहों मेंउठाया हुए दिखाया जा रहा है। शायद इसका बदला लेने वाले है संजय दत्त इस मूवी में।
इस फिल्म की निर्देशन कनाडा सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर ए. हर्षा कर रहे हैं। और यह फिल्म की निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।इस फिल्म की निर्देशन कनाडा सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर ए. हर्षा कर रहे हैं। और यह फिल्म की निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
Read More
Jai Hanuman: ( 2025 ) First Look: Cast , Budget, Released Date
Baaghi 4 Cast
Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ लीड रोले में दिखने वाले हैं। ऐसा न्यूज़ मिल रहा है की और टाइगर श्रॉफ के सोशल मीडिया में मुताबिक संजय दत्त इस फिल्मे में नजर आने वाले है। सरे न्यूज़ के हिसाब से संजय दत्त इस मूवी में Villain के रूप में नजर आने वाले है। इस फिल्म की हेरोइन की बात करे तो अभी तक कुछ स्पस्ट नहीं है लेकिन बोहत जल्दी इसका खुलासा हो जायेगा, हमारे साथ जुड़े रहिये हम आपको अपडेट देते रहेंगे।
Baaghi 4 Release Date
बाघी 4 की शूटिंग 18 नवम्बर 2024 को स्टार्ट हो गयी है। असा कहा जा रहा है की यह फिल्म दर्सक को 5 दिसंबर 2025 को थिएटर में दिखने केलिए फील जायेगा।