Breaking News: Ekta Kapoor and Sobha Kapoor Face Legal Consequences Under the POSCO Act!

मसहूर निर्माता Ekta Kapoor और उनकी मां शोभा कपूर के ऊपर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। ओटीटी फॉल्ट फॉर्म ओल्ड बालाजी में उनका प्रोड्यूस “गंदी बात ” में बोल्ड कंटेंट दिखाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Ekta Kapoor का नया ott वेब सीरीज “गन्दी बात” जो उन्होंने खुद प्रोडूस किया था उसके तहत उनको ये और उनकी माँ Sobha Kapoor को ये POSCO Act लगा है।

Significance of the POSCO Act

POSCO Act का मतलब ये है की जो भी बचे 18 शाल के उम्र से छोटे हो वो पुरुष हो या महिला वो सब POSCO Act के अधीन आता है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम-2012 (POCSO अधिनियम) और इसके नियम बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक या यौन शोषण से बचाने के उद्देश्य से बनाए गए थे, साथ ही सभी चरणों में बच्चों के हितों की रक्षा भी की गई थी।

Profiles of Ekta Kapoor and Sobha Kapoor

Sobha Kapoor इंडिया में टेलीविज़न, फिल्म , वेब सीरीज प्रोडूसर है। वो मुंबई में स्तिथ Balaji Telefilms Limited के डायरेक्टर भी है। जो की टेलीविज़न , फिल्म, वेब सीरीज प्रोडक्शन हाउस है। जो की अभी उनकी बेटी Ekta Kapoor चला रही है वो प्रोडक्शन हाउस की सारी जिम्मेदारी उन पर है।

Previous Legal Issues

इससे पहले Ekta Kapoor और उनकी माँ Sobha Kapoor पर 2020 को एक कंप्लेंट हुआ था। वो कंप्लेंट भी उनकी एक वेब सीरीज XXX (season 2) के वेब सीरीज में सैनिक के ऊपर गलत चीज दिखने के वजहसे ये कंप्लेंट हुआ था।

Details of the Legal Action

सुतुरों के मुताबिक “गंदी बात” सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिक लड़कियों का गंदा सीन दिखाया गया है। इस बजे से “old Balaj” ओटीटी प्लेटफॉर्म की पुरानी मालकिन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के ऊपर मामला दर्ज हुआ है। एक स्थानीय निवासी मुंबई की बोरीवली के पास एमएचबी पुलिस स्टेशन में एटलबलाज की निर्माता एकता कपूर और कपूर के ऊपर मामला दर्ज किया है।

Read More

Child Pornography Dekhna Crime Hai

फरवरी 2021 अप्रैल 2022 के बीच एटीएल बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिक लड़कियों का आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है। क्या एपिसोड स्ट्रीम होने के बाद ये कॉन्ट्रोवर्सी में था इसलिए इस एपिसोड को डिलीट किया गया था।

मामला दर्ज करने वाले ने ये दावा किया है कि एकता कपूर ने सिगरेट का विज्ञापन किया है और महान महापुरुष और साधु संत का अपमान किया है। ये सीन को आपतिजंक दरसाया गया है। और ये वेब सीरीज POSCO Act का नियम उल्लंघन कर के बोल्ड सीन दिखाने का दबा दिया गया है।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Breaking News: Ekta Kapoor and Sobha Kapoor Face Legal Consequences Under the POSCO Act!”

Leave a Comment