Jammu Kashmir Elections: Omar Abdullah ने Ganderbal Seat रखी, Budgam से किया Resign – राजनीती में नया Twist

जम्मू कश्मीर में चुनाव ख़तम हो के सरकार भी बन गई है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने सरकार बनाई है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सीएम बने। क्या चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने 2 विधानसभा आसन Budgam और गांदरबल चुनाव लड़े थे। या वो दोनो आसन से जीते थे।

Omar Abdullah ने Budgam से किया Resign

न्यूज़ के मुताबिक चुनाव ख़त्म होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने सीएम के रूप में शपथ ली है। अब वो कोनसे आसन से इस्तीफा देंगे इसका वी फैसला कर लिया है। उमर ने Budgam आसन से इस्तीफा देने का तह किया है। या अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल को अपने पास रखने का फैसला किया है। इसका घोषना प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल एनआर किया है।

मुबारक गुल ने विधानसभा सदस्यों को कहा कि, उमर अब्दुल्ला बडगाम से अपने पद से इस्तीफा देंगे या गांदरबल के ऊपर ध्यान देंगे। गांदरबल सीट से उनकी जीत ने उनकी राजनीतिक स्थिति को मजबूत कर दिया है, जबकी Budgam से इस्तीफा देने से राज्य की राजनीति का एक नया मोड़ आ गया है।

Read More

PM Modi’s Russia Visit: Key BRICS Summit to Strengthen Global Cooperation रूस में PM मोदी की धमाकेदार एंट्री: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से बदलेंगे वैश्विक समीकरण!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment