Baba Siddique- को गोली मरने वाले 3 आरोपी पकडे गए हैं !

Baba Siddique-

NCP के नेता और महाराष्ट्र के पुर्बतन मंत्री Baba Siddique को शनिबार रात को बांद्रा ईस्ट इलाके में गोली मर के हत्या कर दी। Baba Siddique के बेटे जइसन के ऑफिस के पास बांद्रा खेरवाड़ी सिंग्नल में सिद्दीके को गोली मरी गयी. गोली लगने के तुरंत ही लिआवति हॉस्पिटल में भर्ती की गयी वह पे उनकी मौत हो गयी। सूचना मुताबिक सिसीके जसे ही ऑफिस ए हमलावर दौड़ते हुए आइये और Baba Siddique के ऊपर अँधा धुन गोली चलने लगे. उनमे से 4 गोली बॉडी में लगी उनमे से एक गोली चेस्ट में लगी थी. चेस्ट पे गोली लगने के कारन उनकी मौत हुयी है।

आरोपियों का पहचान:

Baba Siddique

न्यूज़ के मुताबिक घटना के तुरंत ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन दो गिरफ्तार हुए आरोपी में से एक का नाम ” कर्नल सिंह (हरियाणा), धर्मराज कश्यप (उत्तरप्रदेश) से है। पुलिस का कहना है की इन दोनों को छोड़ के कोई और भी है जो इन दोनों को सब इनफार्मेशन दिया होगा।

और एक नया अपडेट आया है –

अवि अपडेट आया है की 4 नंबर वाला आरोपी को पकड़ लिया गया है। लेकिन उसका दबा है की वो नाबालिक है. इसीलिए कोर्ट ने 4 नंबर वाला आरोपी का ossification टेस्ट करने केलिए परमिशन दे सिया है। इस ossification टेस्ट के बाद पता चलेगा की वो सच में नाबालिक है या वो झूट बोल रहा है। पहले गिरफ्तार हुए 2 आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेने केलिए कोर्ट ने परमिशन दे दिया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच हिसाब से पूछ ताछ के दौरान ये 2 आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए है। ये दो आरोपी 20-25 दिन से उस एरिया में रे रेह थे. ये 2 आरोपी घटना से पहले वहां पे ऑटो में पोहंचे थे जहा सिद्दीके के ऊपर गोली चलायी गयी थी। सूत्र से पता चला है की सिद्दीके के ऊपर गोली चलने से पहले 3 लोग वह पे कुछ वक़्त वेट कर रहे थे।

सिद्दीके 48 साल से कांग्रेस में थे। 2024 के फेब्रुअरी में बाबा सिद्दीके ने कांग्रेस को छोड़ के NCP में मिले थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment