Emergency Land CEC Helicopter
Emergency Land CEC Helicopter. उत्तरखंड, पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक केंद्र निर्बाचन कमिश्नर Rajiv Kumar और स्टेट डिप्टी मुख्या निर्बाचन अधिकारी D. Bijay Kumar की हेलीकाप्टर इमरजेंसी लैंडिंग हुआ है। आज से 3 दिन केलिए 2 सीनियर अधिकारी हेलीकाप्टर से मिलम एरिया जेक वक़्त ये घटना घटा है।
न्यूज़ के मुताबिक अचानक से वेअथेर की खराप होने से पायलट को वही Emergency Land करना पड़ा। सब लोग सुरक्षित है। ये सुचना मिली है। हेलीकाप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मुख्या निर्बाचन कमिसन खुद के प्राइवेट सिक्योरिटी और बिजय कुमार को पास में एक घर था उसमे लेके चले गए। वह पे वो रह रहे हैं। प्रशासन के और से लिलम, पाटो, मिलम से 3 रेस्कू टीम वह पे भेज दिया गया है।
और वॉल लोग ट्रैकिन कर के जहा पे इमरजेंसी लैंडिंग जहा हुआ था वह जा रहे है क्यों की हेलीकाप्टर जहा लैंड हुआ था वह में रोड नहीं है। आज रत को वो वह पे पोहंच जायेंगे। और कल सुभे 10 बजे तक वह से उद्धार करके ले आइयेंगे।
Read More
Unveiling Omar Abdullah: From Political Career to Education, Get to Know the New CM of J&K