JIO का प्लान महंगा होने के बाद जिओ से लोगों ने मुँह मोड़ लिया हैं। मुकेश अंबानी का टेलीकॉम कंपनी जियो जुलाई में प्लान महंगा किया था। जो लोगों को बिल्कुल वी पसंद नहीं आया। यूजर जियो से दूर हो रहे हैं। जिसे जियो ने 10.9 यानी 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर को खो दिया है। इसकी मुख्या वजहा जिओ का महंगा प्लान है।
करीब 11 करोड़ यूजर्स के जियो छोड़ने के बावजूद कंपनी ने अपने 5G ग्राहक आधार पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
आंकड़ों से पता चलता है कि Jio का 5G ग्राहक आधार 17 मिलियन बढ़ गया है। पहले यूजर बेस 130 मिलियन था और अब यह 147 मिलियन तक पहुंच गया है। वर्तमान में ARPU का आंकड़ा भी 181.7 से बढ़कर 195.1 हो गया है. हालाँकि, Jio के कुल ग्राहक आधार में गिरावट देखी गई है।
10.6 मिलियन यूजर को खोन के बाद JIO को फर्क पड़ेगा?
जियो ने कहा कि कंपनी अपने यूजर बेस को लेकर स्थिति से वाकिफ है. और इससे मुनाफे पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने कहा कि उसका फोकस अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ 5g नेटवर्क उपलब्ध कराना है। फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस की मदद से कई घरों को जोड़ा जा सकता है। जिससे यूजर्स को फायदा भी होता है। Jio ने उल्लेख किया कि 10900000 उपयोगकर्ता खोने से उनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन निश्चित रूप से अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए अवसर पैदा होंगे।
Read More
Instagram New Feature “Profile Card “
आपको क्या लगता है JIO के इस न्यूज़ को जानके कमेंट बॉक्स में लिखके बताईये।
2 thoughts on “Mukesh Ambani Reliance JIO loss10.9 millions subscribe!!”